DNN नालागढ़ (आदित्य/ श्वेता)
नालागढ़ पुलिस ने दभोटा के समीप आर्म्स एक्ट में दो युवकों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार ज़ब विजयपाल के नेतृत्व में नालागढ़ पुलिस गश्त पर थी, तो इसी दौरान एक गाड़ी को रोका गया तो गाड़ी में दो युवक सवार थे और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बिना लाइसेंसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इसके बाद पुलिस ने उनको आज कोर्ट में पेश किया । जहां से उनको 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नवदीप ने बताया कि रात नालागढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को रोका इसमें दो युवक सवार थे और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से एक बिना लाइसेंसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगामी कार्रवाई की जा रही है, आगामी जांच में यह खुलासा होगा कि बिना लाइसस की पिस्टल युवकों ने क्यों रखी है।