सिरमौर में नशे की तस्करी करता धरा शिमला का व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस

Himachal News Others Sirmaur

DNN हरिपुरधार

24 मार्च। सिरमौर जिला में पुलिस ने नशे की तस्करी करते हुए शिमला जिला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच जारी है।
मामला बीती रात का है। जिला की एसआईयू टीम जब गश्त व पैट्रोलिंग करते हुए संगडाह- हरिपुरधार के इलाके में घूम रही थी, तो इस टीम को गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने कुपवी-हरिपुरधार मार्ग पर गांव दिउड़ी के नज़दीक सड़क पर एक राह चलते व्यक्ति को रोका व उसकी तलाशी ली। इस व्यक्ति के हाथ में एक कैरी बैग था, जिसे चेक करने पर उसमें से 941 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी गांव चभांह तहसील कुपवी जिला शिमला का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की हरिपुरधार चौकी में मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

News Archives

Latest News