शरद ऋतु की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Himachal News Others Solan

DNN सोलन 

30 नवम्बर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शरद ऋतु की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शरद ऋतु के दृष्टिगत जिला में सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखी जाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
ज़फ़र इकबाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं संचार जैसी विभिन्न सेवाओं को सुचारू रखा जाए। उन्होंने कहा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि आपातकाल सेवाओं की कार्यप्रणाली में कोई बाधा न आए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सोलन ज़िला में सम्भावित बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विभिन्न सड़क एवं सम्पर्क मार्गों को बंद होने पर तुरंत बहाल किया जाए तथा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्यटकों को आवाजाही के सम्बन्ध में पूर्व में सूचना जारी करें।
उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड शीत ऋतु के दृष्टिगत पूरे जिला में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ज़िला में कोई भी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत करता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार पेयजल आपूर्ति बनाए रखी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का भंडारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला आपात संचालन केंद्र सोलन में किसी भी आपात स्थिति के संबंध में जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1077 कार्यरत है। यह नंबर 24ग7 काम कर रहा है। इस नंबर किसी भी आपात स्थिति में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नियमित रूप से मौसम विभाग से प्राप्त सूचना का अनुश्रवण कर रहा है और मौसम खराब होने की स्थिति में सभी विभागों को अवगत करवाया जा रहा है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे समय रहते ज़िला में क्षेत्रवार तैनात मजदूर एवं जेसीबी मशीनों इत्यादि की पूरी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित ज़िला के अन्य अस्पतालों को जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारू रहे।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने संसाधनों की सूची को अपडेट करें।
बैठक में ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, डी.एस.पी सोलन मंगत राम सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *