राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो

31 अक्तूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता  एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित रखने एवं देशवासियों के मध्य यह सन्देश प्रचारित करने की शपथ दिलाई। सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News