DNN चंबा
20सितंबर। जिला चंबा में एक दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां एक कार रावी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि महिला सवार लापता है। हादसा सोमवार को पेश आया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोेगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह कार ढकोग से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में भरमौर के रेहला गांव से ताल्लुक रखने वाले पति-पत्नी सवार थे, जिनमें से व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। जबकि महिला की तलाश की जा रही है।