मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में दो गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन, 6 मई :

सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति से मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विजय कुमार निवासी बिहार ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जब यह चौक बाजार से अकेले पैदल अपने किराए के कमरे गांव नडोह की तरफ आ रहा था तो रात को करीब 10 बजे एचपी गैस ऐजेंसी जौणाजी रोड़ के पास इसे दो व्यक्ति मिले और इससे झगड़ा करके इनकी पैंट की जेब से इसका मोबाइल फोन तथा नकदी 21000 रुपए छीन लिए। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दो लोगों की पहचान की।इसके बाद पुलिस ने वारदात में संलिप्त दोनों आरोपियों जावेद निवासी सहारनपुर व नावेद निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है । यह दोनों आरोपी सोलन में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा शक्तिनगर जौणाजी रोड़ में किराए के मकान में रहते हैं । पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी जावेद पहले भी नशा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा इसके खिलाफ थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत 01 मामला दर्ज है। इससे क़रीब 18 ग्राम हैरोईन बरामद हुई थी। इस अभियोग में यह आरोपी उच्च न्यायलय से जमानत पर रिहा है । इन आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । जांच चल रही है।

News Archives

Latest News