DNN शिमला
21 दिसम्बर। रोहड़ू क्षेत्र के पब्बर नंदी में एक महिला और बच्चे का शव संदिध हालत में मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नंदी में दो शव बरामद हुए है।बताया जा रहा है एक महिला (35 से 40) साल की लग रही है। वही एक बच्चा लगभग 7 साल लग रहा है। वहीं दोनों शवो को पानी से बाहर निकाला और कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मामला दर्ज कर दिया है। करवाई शुरू कर दी गई है।