DNN लाहौल स्पीति।
13 जुलाई । हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के दीपक ताल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और ट्रक में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को ईलाज के लिए केलांग अस्पताल भेजा गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक एचपी72-8299 जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। संबंधित ट्रक बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का था। गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहत कार्य में जुटी टीम ने घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलांग पहुंचाया। इसके अलावा मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई निकाले गए हैं।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतक बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी व मजदूर थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना के कारणों में जुट गई हैं।