बिना पूर्व पंजीकरण 18 प्लस को नहीं लगेगी कोविड वैक्सीन, सैशन भी स्वयं करना होगा बुक

Others Una
DNN ऊना
13 मई। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना पूर्व पंजीकरण टीकाकरण नहीं होगा। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने एक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में लाभार्थियों की संख्या अधिक है, ऐसे में टीकाकरण केंद्रों पर बिना पंजीकरण पहुंचने से भीड़ जुटने का खतरा है, इसीलिए पहले पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। टीकाकरण स्थलों पहुंचने पर मौके पर पंजीकरण सुविधा नहीं दी जाएगी, ताकि लंबी कतारें लगने की आशंका को टाला जा सके।
राघव शर्मा ने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए  http://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा। वेबसाइट पर अभी सैशन बुक नहीं करवाए जा सकते हैं तथा यह सुविधा 15 मई से शुरू होगी। लाभार्थी को अपना स्लॉट स्वयं बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी एक एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी। टीकाकरण केंद्र तक जाने के लिए व्यक्ति पुलिस कर्मचारियों को यह एसएमएस दिखा सकता है। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।
5 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा टीका
जिलाधीश ने कहा कि जिला ऊना में 5 स्थानों पर 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा तथा एक दिन में प्रत्येक केंद्र पर 100 लाभार्थियों को ही टीका लगाया जाएगा। इनमें से आधे सुबह के स्लॉट तथा आधे शाम के स्लॉट में अपना स्थान बुक करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लाभार्थियों तथा 45 प्लस के लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए अलग-अलग दिन बुलाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण केंद्रों पर बेहतर इंतजाम किए जाएं तथा भीड़ इक्टठा नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर हेल्पडेस्क भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि अगर बिना एसएमएस के कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए आए, तो उसे सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। डीसी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं को छोड़कर सभी को यह टीका लगवाना चाहिए।
बैठक में एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, सभी एसडीएम तथा बीएमओ उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *