DNN सुंदरनगर, 13 अप्रैल।
प्रदेश की वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल वासियों की आय बढ़ाने के लिए अनेक कार्य योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में कृषकों तथा बागवानों की आर्थिकी को बढ़ावा देने तथा परंपरागत खेती से उन्हें कैश क्रॉप की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना संचालित की जा रही है। यह उद्गार बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एचपी शिवा परियोजना के विभिन्न क्लस्टरों के निरीक्षण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने ग्राम पंचायत पलोहटा के कुठांई और पलोहटा-1 में मौसम्मी के क्लस्टर, पलोहटा-2 में जापानी फल के क्लस्टर, मंझोग ध्नयूट में प्लम के क्लस्टर में लगे पौधों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बागवानी विभाग के अधिकारियों को बागवानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने को कहा तथा कृषकों को घर-द्वार पर बागवानी की तकनीकों बारे बताने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पलोहटा के कुठांई में 6.75 हेक्टेयर भूमि पर 7499 मौसम्मी के पौधे लगाए गए हैं जिससे 36 व्यक्ति, पलोहटा-1 में लगभग 8.73 हैक्टेयर भूमि पर 9699 जापानी फल के पौधे लगाए गए हैं जिससे 26 व्यक्ति, पलोहटा-2 में लगभग 6.08 हैकटेयर भूमि पर 3806 जापानी फल के पौधे लगाए गए हैं जिससे 75 व्यक्ति, मंझोग ध्नयूट में 6.63 हेक्टेयर भूमि पर प्लम के 4388 पौधे लगाए गए हैं जिससे 47 व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। इन क्लस्टरों में सोलर फेंसिंग और सिंचाई की सुविधा भी विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है।
लोगों से संवाद
जगत सिंह नेगी ने स्थानीय बागवानों के साथ संवाद भी किया तथा किसानों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक फसलों के अलावा आधुनिक सुविधाओं के साथ बागवानी को भी अपनाएं, जिससे उनकी आय में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी फल उत्पादन को बढ़ावा देने तथा बागवानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार एचपीशिवा परियोजना के माध्यम से बागवानों के लिए बागीचे तैयार करके उन्हें सौंप रही है। इन क्षेत्रों के हर किसान-बागवान को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने जनता को वन अधिकार कानून बारे भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभाग अध्यक्षों को जल्द निपटारे के निर्देश दिए।