बद्दी थाने में पुलिस कर्मियों के लिए खुला प्रदेश का पहला जिम व योगा सेंटर

Baddi Himachal News Others

DNN बद्दी
22 अप्रैल। बद्दी पुलिस स्टेशन में हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाने में पहले जिम एवं योगा क्लब का शुभारंभ जिला पुलिस बद्दी के एसपी मोहित चावला ने किया जिसमे वह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और साथ ही उन्होने पुजा अर्चना मे भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों से कहा कि पुलिस थाना बद्दी में जिम का भरपूर लाभ उठाएं और मेहनत कर अपने को फिट और स्वस्थ्य बनाएं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी काम के बोझ के चलते अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है जिसे कम करना जरूरी है जिससे अपराधियों की धरपकड़ में भी पुलिस चुस्त-दुरुस्त दिखाई पड़ेगी।
इममें तमाम तरह के उपकरण रखे गए हैं जिन पर एक्सरसाइज करके पुलिसकर्मी अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं। इस दौरान एसपी ने जिम में लगे सभी उपकरणों की जांच भी की। यहीं पर योगा केंद्र भी बनाया गया है जिसमें पुलिसकर्मी योगा कर सकते हैं। इससे पहले एएसपी नरेंद्र शर्मा, डीएसपी प्रियंक गुप्ता और एसएचओ बद्दी राकेश राय ने एसपी का स्वागत किया।
इस दौरान पटेल इंजीनियर, रणजीत पाण्डे, महिला थाना से एसएचओ कृष्णा देवी, एसपी ऑफिस हेड क्लर्क प्रकाश शर्मा, एएसआई प्रताप सिंह, एएसआई दलीप सिंह, एसआई नरपत सिंह, एडिशनल एसएचओ विक्रम सिंह, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, गुरचरण सिंह, रंगीला राम, मखन चौधरी, मोहन लाल, पवन कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News