नेता प्रतिपक्ष पहुंचे सोलन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा 

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

19 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के परवानू, कसौली, के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिले। उन्हें राहत सामग्री दी और कहा कि बीजेपी उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा में बहुत नुक़सान हुआ है। पूरे प्रदेश में हज़ारों लोगों के घर इस आपदा में बह गए। आज भी कई ऐसे गांव हैं जिसे लोगों ने भूस्खलन के डर से ख़ाली कर दिया हैं। सोलन ज़िले के कई क्षेत्रों में ऐसी ही स्थितियां बनी हैं। जहां बड़े स्तर पर तबाही हुई हैं। इस आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इस नुक़सान की भरपाई में बहुत समय और पैसा लगेगा।

राज्य सरकार को युद्ध स्तर पर पुनर्वास के कार्यक्रम चलाने पड़ेंगे। लेकिन राज्य सरकार के लोगों को प्रदेश की फ़िक्र ही नहीं हैं। कांग्रेस के नेताओं में कोई कहता है मैं राहुल जी के आशीर्वाद से मंत्री बना हूँ, कोई कहता हैं मैं सोनिया जी की कृपा से मैं यहां हूँ और कोई कहता है कि उस पर खड़गे और प्रियंका जी की कृपा है। इसलिए उन्हें प्रदेश के लोगों के काम करने से मतलब नहीं हैं। अभी तक कई गांवों के लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। लोग आसमान और छत का पानी पीने को मजबूर हैं। हमारी सरकार ने गांव-गांव तक सड़के बनवाईं लेकिन वर्तमान सरकार उनका रखरखाव तक नहीं कर पा रही हैं, मलवा गिरने से सड़कें बंध हैं नतीजन मरीज़ों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया हैं।  सरकार लोगों की पीड़ा को समझे और उन्हें प्रभावी राहत पहुंचाए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य  कि जब तक प्रदेश के एक-एक प्रभावित परिवार को मदद नहीं पहुंचेगी, हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।  हम प्रभावितों की आवाज़ उठाते रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सोलन में भारी बारिश से बहुत नुक़सान हुआ है। लिंक रोड लेकर नेशनल हाईवे सब बन्द पड़े हैं। सोलन से होकर ही शिमला, किन्नौर तक ज़रूरी सामानों की आपूर्ति होती हैं। वह भी प्रभावित हैं।  सरकार को जल्दी से जल्दी इस क्षेत्र में इंफ़्रास्ट्रक्चर को सही करना होगा। संचार से लेकर बिजली पानी और परिवहन की सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। इसलिए सरकार के जिम्मेदार लोग हर प्रभावित की मदद करें।  उनके साथ शिमला लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री डॉ राजीव सहजल, सोलन बीजेपी के ज़िलाध्यक्ष समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार, हिमाचल सरकार की हर संभव मदद कर रही हैं। नुक़सान के आंकलन के लिए केंद्र से टीमें आ गई हैं। जल्दी की नुक़सान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को मिल जाएगी। केंद्र सरकार रिपोर्ट मिलने के पश्चात प्रदेश को राहत पुनर्वास  लिए और मदद  करेगी। उन्होंने कहा कि पचास हज़ार करोड़ से ज्यादा नेशनल हाईवे प्रदेश में बन रहे हैं, उनकी मरम्मत का काम भी केंद्र सरकार कर रही हैं। रास्ते बहाल करने के लिए केंद्र की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा कहना कि केंद्र कुछ नहीं कर रहा हैं, दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रदेश राहत एवं बचाव का कार्य केंद्र से आई हुई टीमों के सहयोग से ही हुआ हैं।

उन्होंने कहा  कि सरकार जल्दी से जल्दी केंद्र द्वार दिये गए सहयोग से आपदा प्रभावितों के राहत कार्यों में लगाए क्योंकि  दस दिन से ज़्यादा का समय बीत जाने के बाद भी बहुत दी ऐसी जगहें हैं जहां पर सरकार नहीं पहुँच पाई है और लोगों को सब्र टूट रहा है। आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर अभी तक पेयजल की सुविधा बहाल नहीं हो पाई हैं। ऐसे में वह कैसे रह रहे हैं, वही जानते हैं।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब हर पीड़ित तक सरकार को पहुंचना होगा और उसे प्रभावी राहत देनी होगी। 

News Archives

Latest News