निपटा लो काम नालागढ़ में बिजली रहेगी बंद

Nalagarh Others Solan
नालागढ़ 1 जनवरी 2022,
विद्युत उप मंडल नालागढ़-2 के सहायक अभियंता ईं रंजीत ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जनवरी दिन सोमवार को 66/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बगलैहड़ से संचालित 11 केवी कोटला फीडर तथा 11 केवी सरौर फीडर की आवश्यक मुरम्मत का कार्य सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाना निश्चित हुआ है। इन फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र कोटला, फलाही, अंदरोला, पंजेहरा, पल्ली, रतवाड़ी, मियांपुर, शेरांवाला, बगलैहड़, नवांग्राम, सोबनमाजरा तथा झजरा इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 3 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इंजीनियर रंजीत ठाकुर ने क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *