DNN सुबाथू
31 अक्तूबर। वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस में लॉकडाउन होने के बाबजूद सुबाथू में देश की रक्षा के लिए जवान तैयार किए जा रहे थे। धर्मगुरु द्वारा कड़ी मेहनत करवाने के बाद इन सभी जवानों को शपथ दिलाई गई। सुबाथू के एतिहासिक सलारिया स्टेड़ियम में शनिवार को 14 जीटीसी के 136 जवानों की शपथ समारोह के दौरान सेना के धर्म गुरू के साथ जवानों ने कहा मुझे देश की रक्षा के लिए जहां कही भी हवा, पानी, वायु के रास्ते तैनात किया जाएगा, मैं आज्ञा का पालन करूंगा। इन शब्दो के साथ शानिवार को 14 जीटीसी के धर्म गुरु सुबेदार मुनेन्द्र प्रसाद राटोरी ने 143–कोर्स के 136 जवानों को 42 सप्ताह के कठिन ट्रेनिंग के बाद विविधत रूप से भारतीय सेना में शामिल होनी की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह के दौरान सेना की एक टुकड़ी देश भक्ति धुन पर तिरंगा लेकर स्टेड़ियम में पहुंचती है। तो तिरंगे के सम्मान में स्टेड़ियम में उपस्थित आला सेना अधिकारी ने अपने स्थान पर खड़े होकर सलामी देते नजर आए। ब्रिगेड़ियर एचएस संधू ने मार्च पास्ट समारोह का निरक्षण करने के बाद बैस्ट रेकरूट आशीष लामा को सेंटर की परंपरा के अनुसार गोरखा के जातिय हथियार खुखरी से सम्मानित किया । बाद जवानों की एक टुकड़ी ने नेपाली गीत पर रणभूमि में युद्ध के दौरान खुखरी व आग के गोले से कूदकर अपना हुनर भी दिखाया वा समारोह में उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।