DNN सोलन
जिला सोलन में अभी तक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 11,889 सैम्पल जांच के लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से जिला में केवल 97 लोग ही कोरोना वायरस की चपेट में आए है हालांकि जिला में वर्तमान में 49 केस एक्टिव है और 48 लोग कोरोना वायरस को मात देकर रिकवर भी हो चुके है जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है रोजाना लोगों के सैम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जा रहे है रविवार को भी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 285 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने दी।डा. गुप्ता ने कहा कि इन 285 रक्त नमूनों में से नालागढ़ से 35, बद्दी से 63, ईएसआई काठा से 44, सोलन से 66, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 07, ईएसआई परवाणु से 32, चण्डी से 14, रामशहर से 20 तथा अर्की से 04 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।