जाहलमा नाले में आई बाढ़, चंद्रभागा नदी का बहाव रुका

Himachal News Lahaul and Spiti Others

DNN लाहौल स्पीति

16 अगस्त जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीती रात के समय जाहलमा नाले में भारी बाढ़ आ गई। जाहलमा नाले में भारी बाढ़ आने के कारण काफी मलबा भी चंद्र भागा नदी में आ पहुंचा। जिस कारण चंद्रभागा नदी का बहाव भी रुक गया है। चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के चलते जोबरग गांव में बड़ी झील बन गई है और झील बनने के कारण नदी के किनारे लगते खेत भी पानी की चपेट में आ गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों के मन में भी डर बना हुआ है कि अगर नदी का प्रवाह सामान्य नहीं हुआ तो साथ लगते गांव भी डूब सकते हैं। वहीं लाहौल स्पीति पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे नदी नाले किनारों का ना करें। जोबर्ंग गांव के पूर्व प्रधान सोमदेव योकी ने बताया कि नदी में बनी झील अगर अचानक से खुलती हैं तो उस हालत में जसरथ से आगे उदयपुर तक नदी किनारे लोगों को भयंकर खतरा हो सकता है। जोबर्ंग गांव में नदी के पानी की झील के कारण कई लोगों के खेत इसकी चपेट में आ गए हैं और फसलें भी खराब हो गई है। वहीं उन्होंने इस बारे जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नदी का पानी अपना रास्ता बना रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों से आग्रह है कि वह नदी नालों के किनारे बिल्कुल भी ना जाए।

News Archives

Latest News