DNN धर्मशाला
06 मार्च। मुख्यमंत्री जय ठाकुर ने प्रातः 11 प्रस्तुत किए गए ऐतिहासिक हिमाचल बजट 2022-23 बजट पर हिमाचल की जनता से बर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इसी कड़ी में आज शाहपुर के एसडीएम कार्यालय में संवाद के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इसके उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान तिलक शर्मा, एसडीएम डॉ. मोरारी लाल, मण्डलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, योग राज चड्डा, सतीश चौधरी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।