24 मार्च। जिला पंचायत अधिकारी हुक्कम चंद भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू के विकास खंड आनी, नग्गर तथा निरमंड की कुछ ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब आनी विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दलाश में ग्राम सभा की बैठकों के लिए आगामी 25 अप्रैल, 25 जुलाई, 24 अक्तूबर तथा 23 जनवरी, 2022 के दिन निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विकास खंड नग्गर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लरांकेलो के लिए आगामी 4 अप्रैल, 4 जुलाई, 3 अक्तूबर तथा 2 जनवरी 2022, ग्राम पंचायत ग्राहण में 11 अप्रैल, 11 जुलाई, 10 अक्तूबर, 9 जनवरी, 2022, ग्राम पंचायत नेऊली में 18 अप्रैल, 18 जुलाई, 17 अक्तूबर, 16 जनवरी, 2022 तथा ग्राम पंचायत रूमसू, शिरढ, सरसेई में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए 25 अप्रैल, 25 जुलाई, 24 अक्तूबर तथा 23 जनवरी, 2022 की तिथियां निर्धारित की गई हैं।इसी प्रकार विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत बड़ीधार में आगामी 11 अप्रैल, 11 जुलाई, 10 अक्तूबर, 9 जनवरी, 2022, ग्राम पंचायत बखन तथा जगातखाना में 18 अप्रैल, 18 जुलाई, 17 अक्तूबर, 16 जनवरी, 2022 जबकि ग्राम पंचायत जुआगी में 25 अप्रैल, 25 जुलाई, 24 अक्तूबर तथा 23 जनवरी, 2022 को ग्राम सभा की बैठकों के आयोजन के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।
