खेतों के बीच झाड़ियों में मिला नवजात, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

02 अक्तूबर। जिला बिलासपुर में एक नवजात बच्चा खेतों के बीच झाड़ियों में पड़ा मिला। तत्पश्चात नवजात बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास झंडूता उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत घंडीर की है। स्थानीय निवासी लेखराम खेतों में गोबर फेंकने गया था, तो उसे झाडिय़ों से कुछ अजीब सी चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर जब उसने देखा कि एक नीले कपड़े में खून से लिपटा नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा हुआ था। तुरंत उसने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान को दी। एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत नवजात बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं पहुंचाया गया। थाना तलाई पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। सामुदायिक अस्पताल से नवजात की हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अस्पताल भेज दिया गया, जहां बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News