काले दिवस के रूप में कांग्रेस मनाएगी जयराम सरकार का 4 साल का कार्यकाल

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

22 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। त्रिलोकपुर के
यात्री निवास में आज शाम इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने किया। जबकि इस दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। दरअसल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। लिहाजा प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। 4 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे है। वहीं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरा, तो प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जहां पार्टी की विचारधारा व देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा, तो वहीं संगठन की मजबूती को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बेहतर परिणाम निकल कर सामने आएंगे। 23 दिसंबर को प्रदेश की जयराम सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर आयोजित होने वाले जशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से विफल रही है और ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है, जिससे कि जश्न मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां सरकार 27 दिसंबर को अपने 4 साल का जश्न मनाने जा रही है, तो वहीं कांग्रेस इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाएगी। राज्य सहित जिला स्तर पर प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की 4 साल की कारगुजारियों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी।

News Archives

Latest News