कल जारी होगा नगर निगम सोलन का इलेक्ट्रोल, विभिन्न माध्यमों से जांच सकते है लोग 

Others Solan
DNN सोलन ब्यूरो 
10 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम सोलन का गुरुवार को इलेक्ट्रोल जारी किया जाएगा। मतदाता इस इलेक्ट्रोल को मतदाता विभिन्न माध्यमों से देख सकते है। इसी के साथ वह अपनी आपत्तियां भी दायर कर सकते है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान उपमंडलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 22 जनवरी को मतदाता सूचि के लिए अधिसूचना जारी की थी।  इस अधिसूचना के अनुसार 02 फरवरी से 09 फरवरी तक राज्य निर्वाचन आयोग के ईआरएमएस सॉफ्टवेयर पर अपडेट किया गया था और अब यह इलेक्ट्रोल 11 फरवरी को जारी किया जाएगा।  इस इलेक्ट्रोल ड्राफ्ट को सोलन नगर निगम के तहत आने वाले लोग राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन, नगर निगम कार्यालय व तहसील कार्यालय सोलन में जाकर लोग देख सकते है।  इस दौरान वह कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहते है तो इसको लेकर भी समय निर्धारित किया गया है। 12 फरवरी से 16 फरवरी तक लोग आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। इन सभी चीजों के लिए प्रचार वाहन भी चलाया गया है जोकि लोगों को इस बारे में सूचना देगा। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी तक आपत्तियों को दर्ज करवाने के पश्चात 16 से 19 फरवरी तक रिवाइजिंग ऑथोरिटी जिसमे  तहसीलदार सोलन  है वह इन सब चीजों का निरीक्षण करेंगे।  इसके पश्चात 19 से 24 फरवरी तक अगर उनमे भी कोई आपत्तियां दर्ज की जानी है तो वह उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में अपील दर्ज की जा सकती है।  उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य पूरा होने के बाद 26 फरवरी को अंतिम सूचि प्रकाशित कर दी जाएगी।
अगर है कोई दिक्क्त तो भरे यह फार्म
अगर एलेक्ट्रोल ड्राफ्ट में कोई आपत्ति या दिक्क्त है तो लोग यह फार्म भरकर जमा करवा सकते है। जिन लोगों के नाम जुड़े नहीं है तो वह अपने नाम भी जुड़वा सकते है।  नाम को जोड़ने के लिए फार्म 4 भरा जाना है, फार्म 05 आपत्तियों के लिए भरा जाना है जबकि फार्म 06 किसी भी चीज की करेक्शन के लिए भरा जाएगा

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *