कब हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

Others

DNN नई दिल्ली

30 नवम्बर वाहन चालकों के लिए राहतभऱी खबर है। खबर यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटाैती की संभावना बढ़ गई है और हो सकता है कि दोनों की कीमत में 14 रुपए प्रति लीटर की कमी आ जाए। इसकी वजह है इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमतों का कम होना। अब कच्चे तेल की कीमत 81 डालर से नीचे है जोकि जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर है। वहीं अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

 

भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत (इंडियन बास्केट) घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिका है, जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है। मई से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर भारत में कब सस्ता होगा पेट्रोल डीजल और तेल कंपनियां कब तक स्थिर रखेंगी दाम? दरअसल ब्रेंट तेजी से 70 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है और अगर ये कीमत कम होती गई तो पेट्रोल डीजल के दामों में 10 से 15 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है।

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल का प्रतिदिन का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल कस्टमर्स RSP और अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएस उपभोक्ता HPPrice व शहर को कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस कर तेल का भाव पता लगा सकते हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *