DNN मंडी
04 फरवरी । बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत सभी वर्ग-एक अधिकारियों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में कम से कम एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने की मुहिम चलाई जा रही है । उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज एसडीएम, सदर मंडी रितिका जिंदल द्वारा मंडी सदर के अंतर्गत चार आंगनबाड़ी केंद्रों पीपल, शेगली, मांथला तथा दरम्याना-2 को गोद लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेने वाला ‘दाता’ तथा जिस आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया जा रहा है वह ‘दतक’ कहलाएगा ।उन्होंने बताया कि गोद लेने वाले वर्ग-1 अधिकारी द्वारा गोद लिए हुए आंगनबाड़ी केंद्र में अनुभाग फोक्स के साथ प्रत्येक माह बच्चों के विकास की निगरानी करना, कुपोषित बच्चों पर और उनके पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति के उत्थान के लिए आवश्यक कार्य करना है । नामकरण, अन्नप्राशन, गोद भराई, जन्म दिन जैसे संस्कार समारोह में भाग लेना, समुदाय आधारित आयोजनों के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में मनाए जाने वाले समारोह आदि को भी प्रेरित करना है । इसके अतिरिक्त स्थानीय मुद्दों को सुलझाना, आंगनबाड़ी केंद्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भाग लेना तथा निगारानी करने की भूमिका भी शामिल है ।
सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के पदों के लिए साक्षात्कार 7 व 8 फरवरी को
मंडी, 04 फरवरी । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 7 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट तथा 8 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय, सुन्दरनगर में प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास, कद 168 सैंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।