एसडीएम केलांग, प्रिया नागटा ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Himachal News Lahaul and Spiti Others
DNN केलांग
16 अक्टूबर। लाहौल-स्पीति के ज़िला मुख्यालय केलांग में हाल ही में सम्पन्न पंचायत  के चुनावों में  नवनिर्वाचित सभी 32 पंचायत प्रधानों को, एसडीएम प्रिया नागटा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज लाहौल मण्डल के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपद दिलाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ज़िला परिषद भवन के सभागार में हुए सादे समारोह में  लाहौल मण्डल के 32 नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को उपमण्डल अधिकारी प्रिया नागटा द्वारा पद व गोपनीयता की शपद दिलाई गई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को बधाई देते हुए  सभी से अपील की कि जनता व प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बिठा कर जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे ताकि इलाके का विकास हो। उन्होंने जिले को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की।
ज्ञातव्य है कि हाल ही में पंचायती राज संस्थाओं के लिए जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति में चुनाव सम्पन्न हुए थे।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ विवेक गुलेरिया, ज़िला पंचायत अधिकारी सहित पंचायती राज विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *