DNN सोलन
सोलन में सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। उत्तराखंड भ्रातृमंडल द्वारा रविवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित उत्तराखंड भ्रातृमंडल के भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सोलन में पिछले कई बरसों से रह रहे उत्तराखंड से संबंधित लोगों ने इस कार्यक्रम में सीडीएस विपिन रावत सहित हैलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी सेना के अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विनोद थपलियाल ने कहा कि हैलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस विपिन रावत सहित सेना के अधिकारियों व कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक बड़ा नुकसान है।