DNN बिलासपुर
2 नवम्बर:- जिला आयुष अधिकारी डाॅ. आनंदी शैली ने बताया कि आयुष विभाग बिलासपुर द्वारा छठे धनवंतरी दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 31 अक्तूबर को सभी आयुर्वेद चिकित्सा केंद्रों में योगा शिविर, 1 नवम्बर को आयुर्वेद चिकित्सा जागरूकता शिविर तथा 2 नवम्बर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय छठा धनवंतरी दिवस आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रांगण में भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना के बाद एक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर आनंदी शैली तथा जिला आयुर्वेद अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
इसके अतिरिक्त निःशुल्क बहु विषेशज्ञ आयुर्वेद शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया और साथ ही उनके खून की जांच तथा निशुल्क दवाइयां बांटी गई।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक हवन यज्ञ आयुर्वेद चिकित्सालय कंदरौर में भी किया गया इसमें डॉक्टर विजय कुमार, डॉ. अलका तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने लोगों को निःशुल्क उपचार दिया।
उप मंडलीय स्तर पर भी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बरोटा में धन्वंतरी पूजन के बाद हवन यज्ञ किया गया तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशा शर्मा, डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर पंकज ठाकुर, डॉक्टर मोनिका भारद्वाज, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, महिला एवं बाल विकास खंड बरोटा के कर्मचारियों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की।
डाॅ. शैली ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिला में लगाए गए आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में लगभग 402 लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया, उनके खून की जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गई।
इस शिविर में डॉ. आशुतोष रंजन, डॉक्टर विकास, डॉक्टर बबीता, डॉ अनु, डॉ प्रियंका, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर मृदुला, डॉक्टर शिवानी, डॉ. पुष्पलता (होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर) तथा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशन ने भी भाग लिया।