आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार करेगी हर संभव प्रयास- जगत सिंह नेगी

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

12 जुलाई। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कुल्लू में विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य प्रगति पर है और सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्यरत हैं।

मंत्री ने मुख्य संसदीय सचिव (आईपीआर, स्वास्थ्य, लोक निर्माण) संजय अवस्थी के साथ सुबह करीब 6 बजे औट सैंज सड़क की बहाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विशेष तौर पर कार्य में तेजी लाने को कहा ताकि लोगों की आवाजाही सुनिश्चित हो सके और प्रभावितों तक राहत सामग्री आदि पहुंचाने के लिए आसानी हो सके।

इसके पश्चात उन्होंने भुंतर सब्जी मंडी में आढ़तियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार विपदा की इस घड़ी में आम लोगों के साथ है।

सीपीएस संजय अवस्थी ने इस दौरान कहा कि सरकार नुकसान का उचित आकलन कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के हर संभव पुनर्वास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वंय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है। आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता में है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

News Archives

Latest News