आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

Himachal News Others Solan
DNN सोलन
23 मार्च। सहायक रिटर्निंग अधिकारी 52-दून एवं संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) प्रिया नाग्टा की अध्यक्षता में आज बद्दी में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार सम्पति मालिक की अनुमति के बिना उसकी व्यक्तिगत जमीन, भवन, परिसर में स्लोगन, दीवार पर बैनर व पंपलेट इत्यादि नहीं लगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए भू-मालिक की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा और सभी राजनीतिक दल को लिखित सहमति पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी 52-दून कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी 52-दून प्रिया नाग्टा ने कहा कि राजनीतिक दलों को जनसभा, जुलूस इत्यादि के लिए पूर्व में अनुमति लेनी आवश्यक होगी। यह अनुमति ‘सुविधा एप के माध्यम से ली जा सकती है। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित किसी भी शिकायत के लिए दूरभाष नंबर 01795-298300 पर सम्पर्क किया जा सकता है और कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत या चुनाव से संबंधित जानकारी उक्त नम्बर पर प्राप्त कर सकता है।

News Archives

Latest News