DNN अर्की
सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ट्रक लोहारघाट से नाहन की ओर जा रहा था कि रास्ते में जयनगर के पास यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान यशपाल व जीतराम के तौर पर हुई है। यह ट्रक लेकर लोहारघाट से नाहन जा रहे थे ।