DNN सोलन
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों की पहली रेंडमाइजेशन के बाद अब इन्हें 30 मार्च को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों को भेजने के लिए स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम को 30 मार्च को सुबह 9 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निश्चित तारीख को सुबह 9 बजे पुराने उपायुक्त कार्यालय के पीछे स्थित वीवीपैट स्ट्रांग रूम और स्क्वैश कोर्ट तहसील परिसर में स्थित ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम में उपस्थित रहना होगा।