सोलन में कार खाई में गिरी 1 की मौत

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन, 29 अक्तूबर

सदर थाना के तहत पड़ने वाले लघेचघाट क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जबकि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात कोघटीत हुई है। अखिल कुमार निवासी देवठी व नरेन्द्र ठाकुर निवासी देवठी कार में लघेचघाट से रुवालटू आ रहे थे, रात के समय लघेच से करीब 1 किलामीटर आगेउतराई में नरेन्द्र ठाकुर कार के ऊपर से अपना नियन्त्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 40/50 फुट नीचे चील के जंगल में लुड़क गई। जिसमें चालक नरेन्द्र ठाकुर की मौके पर मृत्यु हो गईजबकि अखिल कुमार कोशरीर में चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News