DNN सोलन
जिला में आज पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी अनुराग चन्द्र शर्मा ने दी।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला सोलन में आज कुल 1976 नामांकन प्रस्तुत किए गए। इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 41, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 135, प्रधान पद के लिए 490, उप प्रधान पद के लिए 438 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 872 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने कहा कि आज सोलन जिला के नालागढ़ विकास खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 684, कुनिहार विकास खण्ड में कुल 471, धर्मपुर विकास खण्ड में कुल 379, सोलन विकास खण्ड में कुल 251 तथा कण्डाघाट विकास खण्ड में कुल 191 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 15, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 35, प्रधान पद के लिए 180, उप प्रधान पद के लिए 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 311 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने कहा कि कुनिहार विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 08, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 38, प्रधान पद के लिए 111, उप प्रधान पद के लिए 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 217 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि धर्मपुर विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 33, प्रधान पद के लिए 83, उप प्रधान पद के लिए 88 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 164 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि सोलन विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 04, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 11, प्रधान पद के लिए 65, उप प्रधान पद के लिए 63 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 108 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कण्डाघाट विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 03, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18, प्रधान पद के लिए 51, उप प्रधान पद के लिए 47 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 72 नामांकन प्रस्तुत किए गए।