सोलन के पुराने बस अड़डे पर एक व्यक्ति की मौत

Crime Others Solan

DNN सोलन, 30 अक्तूबर : सोलन शहर के पुराने बस स्टेेड पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिहं ले बताया कि पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है । सूचना पर पुलिस चौकी शहर की टीम मौके पर पहुंची और जहां पर पाया गया कि एक व्यक्ति मुनेश्वर मांझी निवासी जंगली संग्रामपुर मुंगेर बिहार उमर 30 वर्ष अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके शरीर का गहनता से अवलोकन करने पर पाया कि उसकी शरीर पर कोई भी चोट खरोच आदि के निशान नहीं थे । उसे उपचार के लिए अस्पताल सोलन लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया था। जांच करने पर पुलिस ने उस दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी चैक किया जहां पर मृतक लड़खड़ाते हुए मृतक नीचे गिरा था। वहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है जो प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की मृत्यु अचानक हृदय गति रूकने से हुई होगी। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।

News Archives

Latest News