सीबीआई ने ईपीएफओ बद्दी के क्षेत्रीय आयुक्त एवं प्रवर्तन अधिकारी तथा एक निजी सलाहकार को 10 लाख की रिश्वत स्वीकार करने पर किया गिरफ्तार 

Baddi + Doon Others Solan
DNN बद्दी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी समेत एक निजी सलाहकार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की फर्म की पीएफ मांग को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए 10 लाख रुपये (5 लाख नकद और 5 लाख के “स्वयं चेक”) रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत नहीं देने पर 45-50 लाख वसूली की धमकी

सीबीआई की जांच में पता चला कि ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा था कि यदि 10 लाख रुपये की रिश्वत नहीं दी गई तो फर्म पर 45-50 लाख रुपये की वसूली का दबाव बनाया जाएगा। इस मांग को पूरा करने के लिए एक निजी सलाहकार को माध्यम बनाया गया था, जिसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

सीबीआई का जाल: आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा

सीबीआई ने जाल बिछाकर निजी सलाहकार को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया। जांच के दौरान क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी की भी भूमिका उजागर हुई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को शिमला स्थित विशेष न्यायाधीश (सीबीआई मामलों) के सामने पेश किया जा रहा है।

23.5 लाख नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद

सीबीआई ने बद्दी, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ में सात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से करीब 23.5 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से ईपीएफओ में हड़कंप मच गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

News Archives

Latest News