सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डुगराईं में लगाया जागरूकता शिविर

Himachal News Mandi Others

DNN सुन्दरनगर(मंडी)

24 मई। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए नाचन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत  डुगराईं में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।  शिविर की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी नाचन मान सिंह ने की।
शिविर में उद्योग, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग, श्रम एवम रोज़गार, शिक्षा, महिला एवम बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
ज़िला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण  6 प्रतिशत व्याज दर पर 5 वर्ष के लिए स्वरोजगार हेतु ऋण दिया जाता है। इसमें अल्प संख्यक समुदाय के लोग ऑटो, थ्री व्हीलर, जनरल स्टोर, रेडीमेड गार्मेन्ट, ढाबा युनिट, ऑटो रिपेयर सेन्टर, फलोर मील, चाय की दुकान मेडिकल शॉप, कपड़े का व्यवसाय, फोटोस्टेट मशीन, स्टील फेबरिकेशन, डेयरी युनिट, ट्रैक्टर तथा टैक्सी व गुडस कैरियर वाहन लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए तथा आय ग्रामीण क्षेत्र में 81000 रुपये  वार्षिक  तथा शहरी क्षेत्र में 103000 रुपये वार्षिक होनी चाहिए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान, खण्ड विकास अधिकारी बल्ह डॉ बशीर खान, सीडीपीओ सुन्दरनगर शिव सिंह वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला, प्रधान ग्राम पंचायत डुगराईं रफीक मोहम्मद, उप प्रधान मोहम्मद रफीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News