DNN सराहां (सुरेश कुमार)
स्कूल शिक्षा का मन्दिर है जहां से देश व समान के भविष्य की नींव डलती है। सभी बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तभी आप अपने जीवन मे कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंचोगे। ये बात सराहां डिग्री कॉलेज के प्राचार्य हेमंत कुमार ने रावमापा सराहां में बतौर मुख्यातिथि कहीं। उन्होंने कहा कि जिसने विद्यार्थी जीवन में मेहनत कर ली वह किसी भी क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकता है। इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य जियालाल नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी साथ ही उन्होंने सराहां के इस स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि 1911 से लेकर आज तक न जाने कितने लोगों का भविष्य यह स्कूल बना चुका है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभग्य है कि में इस स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य सेवाएं दे रहा हूँ। उन्होंने इस वर्ष के रिजल्ट को अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट बताया जिसमे विद्यालय ने दसवीं 88.9 प्रतिशत जमा एक मे 90.57 प्रतिशत जमा 2 में 80.43 प्रतिशत नवीं में 76 प्रतिशत हासिल किया। जियालाल नेगी ने संजय तथा पवन शारीरिक शिक्षकों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इनके सानिध्य में विद्यालय के बच्चे जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर पंचायत प्रधान नरेन्द्र गोसाई ने कहा कि प्राइवेट स्कूल से ज्यादा अच्छे सरकारी स्कूल होते हैं जहां हाइली क्वालिफाइड अध्यापक बच्चों को शिक्षा देते है ओर उनके भविष्य का निर्माण करने में अपना भरपूर सहयोग देते है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को 2100 रुपये देने को कहा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बहुत बढ़िया प्रस्तुतियां दी जिसे मुख्यातिथि के साथ साथ बच्चों तथा अविभावकों ने खूब सराहा इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।