शीघ्र आरंभ किया जाएगा लोहारघाट में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य

Arki Politics Solan

DNN अर्की (राजन)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा अध्यापकों व अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को गुणवत्तायुक्त एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए भी प्रेरित करें।
डॉ. सैजल आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोहारघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छठे वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इससे पूर्व क्षेत्र के गांव वानली ब्राह्मणा में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शहीद राम रत्न सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन किया। इस संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए उनके समग्र विकास पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस द्वारा विद्यालयों में लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अध्यापकों को चाहिए कि वे छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी कठिन परिस्थिति में छात्राएं अपना तथा अपने परिवार का बचाव करने में सक्षम बन सकें।
डॉ. सैजल ने कहा कि बच्चे अधिकतर समाज व परिवार से सीखते हैं इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि बच्चे भी अच्छे व्यवहार को अपनाकर अपने जीवन में उतार सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का समय है तथा किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए छात्रों को एक लक्ष्य लेकर चलना होगा तथा इस दिशा मंे समर्पित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिक समारोह उस विद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर की गई मेहनत का परिणाम होता है तथा इस दिन के इंतजार छात्र बड़ी उत्सुकता के साथ करते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं हिमाचली लोकाचार एवं संस्कृति की भी जानकारी प्राप्त हो।
डॉ. सैजल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारघाट के निमार्णाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के बजट में आ रही कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोहारघाट में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे सब्जी मंडी के लिए स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध करवाएं।
डॉ. सैजल ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को प्रमुखता से हल किया जा रहा है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *