शहीद स्मारक पर एसडीएम सहित अन्य लोगों ने दी पुष्पांजलि

Himachal News Nalagarh Others

DNN नालागढ़ 

23 मार्च उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने आज शहीदी दिवस के अवसर नालागढ़ में हेरिटेज पार्क स्थित शहीद स्मारक पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद, राजीव शर्मा, अजीत पाल जैन, इंदु ठाकुर, पूनम गुप्ता, कैप्टन कमल कुमार, सचिव पूर्व सैनिक लीग सूबेदार पोहु लाल उपस्थित थे।

News Archives

Latest News