मुख्यमंत्री ज़िला ऊना में करेंगे 287.70 करोड़ रूपये की 18 विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास 

Himachal News Others Una
DNN ऊना
1 दिसम्बर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिसम्बर को ज़िला ऊना के प्रवास पर होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ज़िला ऊना के लिए करोड़ों रूपयों की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 2 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे पुलिस ग्राउंड झलेड़ा में पहंुचेगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12ः35 बजे पुराना बस स्टैंड में ऊना व गगरेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 287 करोड़ 68 लाख 47 हजार 900 रूपये कुल 18 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। जिसमें 274 करोड़ 92 लाख 19 हजार के 10 विकासकार्यों का शिलान्यास तथा 12 करोड़ 76 लाख 28 हजार रूपये के 8 विकासकार्याें का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री पुराने बस स्टैंड में ही एक भारी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री 3ः30 बजे तक परिधि गृह ऊना में जन समस्याएं सुनेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3ः45 बजे पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित होने वाले 32 मैगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा सयंत्र की आधारशिला रखेंगे। 

Latest News