DNN सोलन
सोलन वासियों की आराध्य देवी माँ शूलिनी के भजन की अपार सफलता के पश्चात सोलन के युवा गायक अजय भारद्वाज साईं बंदगी भजन लेकर आ रहे है। साईं बंदगी में अजय भारद्वाज के अलावा गायक पीयूष बंसल ने भी अपनी आवाज दी है। जबकि इस गीत का विडियों शूट सनी शंडिल के निर्देशन में पूरा किया गया है।
सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान गायक अजय भारद्वाज ने कहा कि साईं बंदगी की शूटिंग सांगला वैली में की गई है। जिसके जरिये आर्मी जवान व उसकी प्रेमिका के प्यार सहित साईं के प्रति आस्था को दर्शया गया है। साईं बंदगी भजन की खासियत है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेता सौरव अग्निहोत्री काम कर रहे है। भक्ति दर्शन एचडी चेनल से इस गीत का आज ट्रीजर लॉन्च हुआ है और 2 जनवरी 2020 को इसका पूरा वीडियो लॉन्च किया जाएगा। युवा गायक अजय भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह हिमाचली संस्कृति और कल्चर को प्रमोट करना चाहते है। उन्होंने कहा कि हिमाचल इंडस्ट्री जिस तरह से नए आयाम छू रही है, वे भी चाहते है कि वे अपने भजनों के माध्यम से जिला सोलन सहित हिमाचली संस्कृति को एक नए स्तर पर ले जाए। भारद्वाज ने युवाओं से अपील की है कि वे सभी अपने कल्चर और अपनी संस्कृति को संजोकर रखे और उसे प्रमोट करें, ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सके।