बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कायर्क्रम के तहत आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता

Himachal News Kullu Others Politics Religious
DNN कुल्लू 2 अप्रैल

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कायर्क्रम के तहत  आयोजित जिलास्तरीय  खेल प्रतियोगिता का समापन। उपायुक्त ने दिलाई मतदान करने की शपथ।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कायर्क्रम के तहत  आयोजित खेल प्रतियोगिता के  समापन  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि  खेल गतिविधियों में भाग लेने से हमारे शरीर, दिमाग और आत्मा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। और हमे में अनुशासन की भावना विकसित करने  व शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
तोरुल एस रवीश ने इस अवसर पर    स्वीप  के तहत सभी खिलाड़ियों   से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने व देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने को कहा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए. निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय. भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया वे स्वयं भी मताधिकार करे व अन्य को  भी मतदान के लिये प्रेरित करे। इस अवसर पर स्वीप की ओर से हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था, जहां खिलाड़ी सेल्फ़ी लेते देखे गये।

जिला स्तरीय  खेल प्रतियोगिता  में वॉलीबॉल में खेलो इंडिया सेंटर कुल्लू प्रथम , तीर्थन गर्ल्स द्वितीय; कबड्डी  में  रूपी वेळी प्रथम, एसबीएम मनाली द्वितीय तथा  फ़ुटबाल बेंगा गर्ल्स कुल्लू प्रथम व्  देवभूमि फुटबाल क्लब कुल्लू द्वितीय स्थान  पर रहे ।  इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लड़कियों में खेल भावना, आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना तथा सभी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना था।    इस दौरान  इंस्ट्रक्टर हरीश ने बेटियों आत्मा रक्षा के  गुर सिखाए।
सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की गतिविधियों बारे बताया।
इस अवसर पर उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र व नोडल अधिकारी स्वीप , कुल्लू डॉ लाल  सिंह,जिला  कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, डीपीओ गजेंद्र ठाकुर,  जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Latest News