बीबीएन पुलिस ने बरामद की चरस, चिट्टा व चुरापोस्त मामले दर्ज

Baddi Baddi + Doon Crime Nalagarh
Dnewsnetwork
बीबीएन पुलिस जिला के नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चूरापोस्त, चरस और चिट्टा बरामद करके कई मामले दर्ज किए गए है और आरोपियों की गिरफ्तार भी हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत टीम ने अम्बुजा कम्पनी नवांग्राम के पास एक ट्रक की तलाशी के दौरान 5.103 किलो चूरापोस्त (भुक्की) बरामद की। आरोपी ट्रक चालक की पहचान बलदेव राम निवासी नालागढ़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने झाड़माजरी में सुरेन्द्र पानुल्या निवासी ददाहू जिला सिरमौर के कब्जे से तलाशी के दौरान 246 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थाना नालागढ़ पुलिस टीम ने गगनदीप निवासी नालागढ़ की कार की तलाशी के दौरान 2.63 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है। मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
बीबीएन पुलिस ने बरामद की चरस, चिट्टा व चुरापोस्त मामले दर्ज
बीबीएन पुलिस जिला के नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चूरापोस्त, चरस और चिट्टा बरामद करके कई मामले दर्ज किए गए है और आरोपियों की गिरफ्तार भी हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत टीम ने अम्बुजा कम्पनी नवांग्राम के पास एक ट्रक की तलाशी के दौरान 5.103 किलो चूरापोस्त (भुक्की) बरामद की। आरोपी ट्रक चालक की पहचान बलदेव राम निवासी नालागढ़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने झाड़माजरी में सुरेन्द्र पानुल्या निवासी ददाहू जिला सिरमौर के कब्जे से तलाशी के दौरान 246 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं थाना नालागढ़ पुलिस टीम ने गगनदीप निवासी नालागढ़ की कार की तलाशी के दौरान 2.63 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

News Archives

Latest News