DNN शिमला
26 नवंबर। जिला शिमला के उपमंडल रोहडू में पुलिस ने रोहडू-हरिद्वार बस में एक यात्री का चरस की तस्करी करते हुए दबोचा है। पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रोहड़ू पुलिस टीम ने मैंदली क्षेत्र में नाका लगाया था। इस दौरान रोहड़ू से हरिद्वार जा रही बस नंबर यूके07पीए-3277 को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान रोहड़ू के डोडरा क्वार निवासी शमशेर सिंह के पास से 257 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामले की पुष्टि डीएसपी चमन लाल ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।