बरमाना में 51.60 लाख रुपए से 8 इंच का बोरवेल होगा स्थापित – सुभाष ठाकुर

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

31 जुलाई– सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज बरमाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य केंद्र खोलने पर बधाई दी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर से सुंदरनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी स्वास्थ्य संस्थान नहीं था तथा बरमाना में स्वास्थ्य केंद्र की नितांत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि कंदरौर में मुख्यमंत्री के दौरे के समय 210 करोड रुपए के विभिन्न शिलान्यास व उद्घाटन किए गए थे उस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमाना तथा हरलोग में उप तहसील खोलने की मांग मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी गई थी जिसे आज पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि साढे 4 वर्षो में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल पर पूरा ध्यान देकर कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया हैं। लोगों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में आधारभूत ढांचा को सुदृढ़ किया जा रहा है तथा 16 करोड के विभिन्न कार्य जिला अस्पताल में चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में  सड़कों के 350 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मेरी काथला सड़क पर 9.5 करोड़ रुपए, मोरसिंगी सडक पर 11 करोड़ रुपए, कुह मझाड़ सड़क पर 6 करोड़ रुपए, हवाण सड़क पर 11. 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र में नई योजनाएं आरंभ कर पानी की व्यवस्था की जा रही है। 65 करोड की पानी की योजना को पूर्ण कर एक लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा 20 करोड़ की मलयावर से एक योजना पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि वह भविष्य के बिलासपुर के निर्माण पर लगातार प्रयासरत है साढे 4 वर्षों में पेयजल की व्यवस्था की है तथा अब गोविंद सागर से सिंचाई की योजनाओं को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत निचली बटेड को 5 करोड़ की सिंचाई योजना आरंभ की जाएगी ।
क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए हरलोग में उप तहसील तथा बरमाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है। उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ रुपए से फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। बिलासपुर की रेलवे लाइन के कार्यों में 30 सुरंगों में से 12 सुरंग बनकर तैयार हो गई है तथा 2 वर्षों में रेल लाइन भी बिलासपुर पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोगों के पानी की समस्या को दूर करने के लिए बरमाना में 8 इंच का बोरवेल स्थापित करने के लिए 51.60 लाख रुपए तथा लघट में 54.30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि साढे चार वर्षों में ईमानदारी से विकास के कार्य किए हैं तथा गरीबों के दुख दर्द को पुरा करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण बिलासपुर में 1352 करोड रुपए से ऐम्स  खोला गया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। बंदला में पैराग्लाइडिंग साईट की टेक्निकल अप्रूवल करवाई गई है तथा वहां होम सटे योजना आरंभ कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि 14 सौ करोड़ रुपए की एक योजना बनाकर सांडू के मैदान में एक झील को विकसित किया जाएगा तथा इसे ऋषिकेश से नाला के नौण तक जोड़ा जाएगा जिससे निश्चित रूप से हमे सपनों के बिलासपुर बनाने में सफलता मिलेगी। इस परियोजना की पहली किस्त के रूप में मुख्यमंत्री ने 100 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।
उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने  तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित भगवती महिला मंडल खतेड-1, हरिओम महिला मंडल भटेड ऊपरली, दुर्गा महिला मंडल खतेढ-2 तथा महिला मंडल भटेड़ ऊपरली को दस दस हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने भी लोगों को सम्बोधित किया तथा बरमाना प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र खोलने के लिए मुख्य मन्त्री का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान, पचायत समिति अध्यक्ष सीता धीमान, अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव पाल मिन्हास, प्रधान ग्राम पंचायत बरमाना पुजा धीमान, प्रधान गुग्गा समिति सुरेश कुमार, बीडीसी सदस्य अशोक, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, ग्राम केन्द्र प्रमुख कालीदास, बुथ पालक गंगा सिंह, बूथ अध्यक्ष किशोरी धीमान, सरोज ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनादित गुप्ता, एडवोकेट शिवपाल सहित भारी संख्या मंे लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *