बद्दी में 26 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Baddi + Doon Others

DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 के.वी. उपकेन्द्र भटोलीकलां के रखरखाव के दृष्टिगत 26 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 26 नवम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक भटोलीकलां, हिलटॉप, दसोमाजरा, भटोलीखुर्द, भौनीभटोली, यूनिकेम चौक, यूनिकेम-1, 2, 3, औद्योगिक क्षेत्र भटोलीकलां आदि क्षेत्रों सहित इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

News Archives

Latest News