DNN बद्दी
22 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन स्थित मलपुर पंचायत में 11 अप्रैल को जोगेंद्र हत्याकांड मे पुलिस द्वारा एक और हत्यारोपी को गिरफ्तारी किया है। बता दे की मृतक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद शव को हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था। इस मामले में पहले भी पुलिके ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद यह दूसरी गिरफ्तारी है जो की नालागढ़ का ही रहने वाला है।
बद्दी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता के अनुसार नालागढ़ के रहने वाले आरोपी शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश किया और उसे वहां से पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है जिस कारण और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि जोगेंद्र आरोपी की बहन को फोन पर मैसेज करके परेशान कर रहा था। इसको लेकर पहले आरोपी को लड़की के भाई ने बुलाया और वहां पर अपने एक अन्य साथी के साथ डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को मलपुर सड़क किनारे फेंक दिया।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके से तथ्य जुटाए व सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसमें अब पूछताछ के बाद पता चला कि हत्याकांड में नालागढ़ निवासी शिवकुमार का भी हाथ है जिसे भी गिरफ्तार कर लिया।