DNN शिमला : राजधानी के ढली थाना के तहत सुन्नी के साथ लगते मंजू डाबरी गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची की पशुओं को पानी पिलाने के लिए बनाए खुरल में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंजू डाबरी गांव में 7 साल की विद्या खेल रही थी। खेलते-खेलते वह यहां पशुओं के पीने के पानी के लिए बनाए खुरल (तालाब) में गिर गई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन में बच्ची को खुरल से निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी हैडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।