DNN ऊना
31 दिसंबर। पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पहले दिन बंगाणा विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 2, पंचायत समिति के लिए 14, प्रधान पद के लिए 64, उप प्रधान पद के लिए 89 तथा वार्ड पंच के लिए 194 नामांकन दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि विकास खंड गगरेट में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 52, प्रधान पद के लिए 79, उप प्रधान पद के लिए 69 तथा वार्ड पंच के लिए 236 नामांकन प्राप्त हुए हैं जबकि विकास खण्ड अंब में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 40, प्रधान 109, उपप्रधान 134, वार्ड पंच के लिए 336 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसके अलावा विकास खंड ऊना में जिला परिषद सदस्य के लिए 6, पंचायत समिति के लिए 13, प्रधान पद के लिए 67, उप प्रधान पद के लिए 63 तथा वार्ड पंच के लिए 179 और विकास खंड हरोली में जिला परिषद सदस्य के लिए 5, पंचायत समिति के लिए 19, प्रधान पद के लिए 65, उप प्रधान पद के लिए 57 तथा वार्ड पंच के लिए 161 नामांकन प्राप्त हुए हैं।