दिल्ली-मनाली मार्ग वाया नालागढ़ मार्ग पर महादेव पुल को अनसेफ किया घोषित
DNN सोलन (नालागढ़)
दिल्ली-मनाली मार्ग वाया नालागढ़ मार्ग पर महादेव पुल को अनसेफ घोषित कर दिया है। मार्ग पर बने पुल से सभी प्रकार के वाहनों के लिए आवाजाही को बंद कर दिया गया है। पिंजौर-स्वारघाट वाया नालागढ़ एनएच-105 पर पुल अनसेफ घोषित होने से वाहनों को लंबा रास्ता तय करके स्वारघाट पहुंचना पड़ेगा। सोमवार दोपहर बाद अचानक पुल को अनसेफ घोषित कर दिया गया। अब एनएच-105 के साथ-साथ आस पास के दर्जनों गांव का रास्ता बंद हो गया है।
वहीं एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल का कहना है कि सोमवार सुबह पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभागीय टीम ने निरीक्षण किया और हालत को देखते हुए अनसेफ घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा एनएच विंग ने आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग को मरम्मत के लिए टेंडर लगाने की परमिशन के लिए कहा है जैसे ही अनुमति मिलेगी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।