नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शिमला में जागरूकता कार्यक्रम

Himachal News Others Shimla

DNN शिमला (पूजा वर्मा)

मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने नगर निगम शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रम में शिमला के सरस्वती पैराडाइज़ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल संजौली में जगरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें 300 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मानव कल्याण सेवा समिति के संस्थापक केशव राम ने नशा मुक्त भारत अभियान परियोजना के तहत स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने और इससे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर दीपक सुंदरियाल( एरिया कॉर्डिनेटर CPLI प्रोजेक्ट शिमला) , तहसील कल्याण अधिकारी शिमला शहरी सुरेंद्र भभीटा भी मौजूद रहे। सुंदरियाल ने विद्यार्थियों को नशे से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिसमें उन्होंने बताया कि किस कारण किशोर अस्वस्था में हम नशा के आदी हो जाते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे किस तरह से नशे की रोकथाम में अपनी भूमिका निभा सकते हैं और इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को नशा न करने की शपत भी दिलवाई। इसके अतिरिक सुरेंद्र भीमाटा ने भी स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने और नशामुक्ति में सहयोग बारे कहा। इस कार्यक्रम में मानव कल्याण सेवा समिति की ओर से कांसलर वीरेंद्र और नीलम चौहान भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News